वहीं मिलूँगी तुम्हें…
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgeMGP48sPs8D4mvGs5oXzTq-FkWPVFPXUvX-qXAZLOFgxt5dmfwl7LK07OKvNs9BPRlGNx7P0DGIYkAT8qOMjz0fpiA65zMdldBBbrvlXHQH_LU0gmAuZ0fbSiJjwA5Qxm-1ZNaMhFEVZ8a8sABg7bx40WD2R3ss6Dd9-x65urqtBPGDqKW35DpGAiyw/s1600/WhatsApp%20Image%202022-11-29%20at%2012.32.59%20PM.jpeg)
वहीं मिलूँगी तुम्हें… जब रात ढलने को होगी , पर भोर ना भई होगी , तब मिलूँगी तुम्हें। वो रात बिताने … मिलूँगी तुम्हें ! जब लौ बुझने को होगी , पर हल्की सी रौशनी बिखर रही होगी , तब मिलूँगी तुम्हें। वो अंधकार मिटाने … मिलूँगी तुम्हें ! जब बादल तो छाये होंगे , पर बूँदें ना बरसी होंगी , तब मिलूँगी तुम्हें। वो प्यास बुझाने … मिलूँगी तुम्हें ! जब बरसात से धरा सराबोर होगी , पर इंद्रधनुष ना इतराया होगा , तब मिलूँगी तुम्हें। वो रंग समेटने … मिलूँगी तुम्हें ! जब फूल खिलने को होगा , पर भँवरा ना मंडराया होगा , तब मिलूँगी ...